मथुरा: हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने की युवक की पिटाई, देखें वीडियो - ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर पीटते नजर आ रहे हैं. रविवार (17 जुलाई) को शहर में वाहन चेकिंग के समय पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं पहनने पर युवक को रोका. उसके बाद युवक के विरोध करने पर उससे मारपीट कर दी. यह वीडियो जनपद के भूतेश्वर तिराहे का है. युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसए रोड का निवासी है. युवक भूतेश्वर तिराहे से बिना हेलमेट पहने हुए बाइक से जा रहा था. तभी पुलिसकर्मियों ने उसे चेकिंग के लिए रोका था और उसी समय युवक की पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई. इससे गुस्साएं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे पीट दिया.