तालाब में तब्दील हुई कान्हा की नगरी मथुरा, देखें Video - road blocked by water
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण पूरा जनपद तालाब में तब्दील(Mathura became a pond ) होता हुआ नजर आ रहा है. जगह-जगह सड़कों पर पानी हिलोरे मार रहा है. बेमौसम हुई बरसात के कारण आवागमन बाधित हो गया है. वहीं, दूसरी ओर जनपद की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है. सड़कों पर पानी भरा होने के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गया हैं. वहीं, बेमौसम हुई बरसात के कारण फसलों पर भी इसका प्रभाव बताया जा रहा है. जनपद में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. नगर निगम की उदासीनता और अव्यवस्थाओं के चलते पूरे जनपद की रफ्तार थमी हुई नजर आ रही है.