मेरठः विवाह समारोह में थूककर तंदूर की रोटी बना रहा था कारीगर, VIDEO वायरल - Apori Firoz arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद आपका मन तंदूर की रोटी से उठ सकता है. जी हां क्योंकि यहां शादी समारोह में एक कारीगर थूककर तंदूर की रोटी बनाते कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये शख्स तंदूरी रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा है. यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो खरखौदा थाना क्षेत्र के अतराणा का है. वहीं, थूककर तंदूर बनाने वाले हापुड़ निवासी फिरोज को पुलिस ने जेल भेज दिया है.