तीन महिला पुलिसकर्मी वर्दी में रील्स बनाकर बटोर रही हैं सुर्खियां, आप भी देखें VIDEO - तीन महिला पुलिसकर्मी वर्दी में रील
🎬 Watch Now: Feature Video
जालौन: जनपद में तैनात 3 महिला पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तीनों महिला पुलिसकर्मियों ने वर्दी में रील्स बनाया है. जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल संध्या चौधरी, शीतल सिंह उरई कोतवाली और श्रुति पाल जालौन कोतवाली में तैनात हैं. इन तीनों महिला कॉन्स्टेबल को इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. वर्दी पहन कर हिंदी फिल्मों के डायलॉग और गानों पर बनी हुई रील्स को लोग काफी पसंद किया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का कहना है कि इस तरह का मामला अभी तक कोई संज्ञान में नहीं आया है. अगर किसी महिला पुलिस कॉन्सटेबल ने अनुशासनहीनता करते हुए रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.