प्रयागराज: नन्हे योग साधक ने किया यमुना में जल योग, देखिए वीडियो - prayagraj today news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 21, 2022, 7:20 AM IST

प्रयागराज: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. पूरे देश में आज धूमधाम से योग दिवस मनाया गया. योग एक ऐसी क्रिया है जिसके सतत अभ्यास से असंभव लगने वाली क्रियाएं भी संभव हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रयागराज के आकार साहू ने. संगम नगरी में यमुना नदी के गहरे और तेज जलप्रवाह में स्थिर भाव से योग क्रियाएं कर रहा यह नन्हा योग साधक है. आकार साहू ने महज 8 साल की उम्र में योग के उस स्वरूप को यहां साकार कर दिखाया. आकार यमुना की गहरी तेज जलधारा में इस तरह योग आसनों की क्रियाओं को कर रहे हैं, जैसे कोई साधक जमीन पर बने किसी मंच से योग कर रहा हो. बरसों की कठिन साधना के बाद उन्हें जल योग में यह महारत हासिल हुई है. वहीं, आकार कहते हैं कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और फेफड़े मजबूत होते हैं. इसलिए सभी को योग करना चाहिए. करें योग रहे निरोग.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.