पहली बार जिलाधिकारी बनीं नई नवेली IAS हर्षिता माथुर ने रखा अपना विजन, वेटलैंड संरक्षण को बताया अहम
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2008 में जिला बने कासगंज में कई अफसर पहली बार यहां जिलाधिकारी बन कर आए और सभी ने जिले के विकास में अपना अहम योगदान दिया. अब 2013 बैच की आईएएस अफसर हर्षिता माथुर भी पहली बार जिलाधिकारी बन कर कासगंज आई हैं. वहीं, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने अपने विजन को सामने रखा और कहा कि जिले की जनता की समस्याओं को सुनना और उनका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेटलैंड सरक्षण पर भी खासा जोर दिया.