आग लगने से तीन घर खाक, पांच पशुओं की जलकर मौत - एटा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11271754-1047-11271754-1617507153507.jpg)
एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित तिसौरी गांव में भीषण आग लग गई. आग से तीन घर खाक हो गए. आग की चपेट में पालतू जानवर भी आ गए, जिनमें से 2 भैंस और 3 बकरियां झुलस कर मर गईं. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.