लंबे इंतजार के बाद मानसून की पहली बारिश ने कराया सुखद एहसास - first rain in azamgarh baliya gorakhpur
🎬 Watch Now: Feature Video
तपती धरती, सूखे खेत और लू के थपेड़ों से परेशान पूर्वांचल को मानसून का इंतजार हफ्तों से था. शुक्रवार की शाम जब मेघ उमड़ने लगे तो हर किसी को बारिश के फुहारों की उम्मीद हो आई और रात तक पूर्वांचल के देवरिया, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, महराजगंज में बारिश शुरू भी हो गई. शनिवार को भी दिनभर झमाझम बारिश होती रही. सूखे मौसम में अचानक तरावट आ गई लोगों को गर्मी से राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल गए.