मामूली कहासुनी को लेकर दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - पीलीभीत लेटेस्ट क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पीलीभीत: जिले के जहानाबाद थानाक्षेत्र के सरदार नगर गांव में कहासुनी को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक एक युवक अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. पूरे मामले की जानकारी देते हुए जहानाबाद थानाध्यक्ष सुरेंद्र कटियार ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिए मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.