दो बैंड संचालकों में जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो - बैंड संचालकों के बीच मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के गुसाईंपुरा निवासी बैंड संचालक पिता और पुत्र को दूसरे बैंड संचालकों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया. इस घटना में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मारपीट की तस्वीर मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों ने तहरीर के साथ पिटाई का वीडियो पुलिस को दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. पीड़ितों के मुताबिक दूसरे बैंड संचालकों के पास वो लोग काम के सिलसिले में उनके पास गए थे. जैसे ही वो वहां पहुंचे उनके लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया. जिसके बाद वो अपनी जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को मामले की सूचना दी.