ताजमहल के साए में बंदरों के दो गुटों में जोरदार भिड़ंत, Video Viral
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: यमुना किनारे स्थित दशहरा घाट के पास ताजमहल पर रविवार शाम बंदरों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. देखते ही देखते सैकड़ों बंदर जमा हो गए. बंदरों के दो गुट में झड़प शुरू हो गई. बंदरों के एक गुट ने दूसरे गुट के बंदरों दौड़ा लिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सीआईएसएफ और पीएसी के जवानों के साथ लोगों ने डंडा लेकर बंदरों की गुत्थम गुत्था दूर कराई. बंदरों की आवाज से दशहरा घाट पर मौजूद पर्यटक दहशत में आ गए. इधर, ताजमहल परिसर में सेंट्रल टैंक पर फोटोग्राफी करा रहे तमिलनाडु से ताजमहल देखने आए पर्यटक शाहिन राशिद पर हमला कर दिया. पर्यटक की चीख सुनकर दूसरे पर्यटक दौड़े तो बंदर ने उसे छोड़ा. मगर, जिम्मेदार विभाग नगर निगम, वन विभाग और एएसआई हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.