Exclusive Interview, एक्ट्रेस पूजा बिष्ट ने साउथ की फिल्मों को लेकर कही बड़ी बात - Pooja Bisht interview
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: बड़े कलाकारों से सजी ओटीटी फिल्म डार्क चीयर्स भी आगामी नवम्बर माह में रिलीज होगी. इस फिल्म के मुख्य अदाकारा पूजा बिष्ट ईटीवी भारत में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस ओटीटी बेस्ड मूवी की पूरी कहानी एक रात की है. जिसके इर्द-गिर्द ये सभी कलाकार, अपने किरदारों से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर रजनीश दुग्गल, शावर अली और गुरलीन चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म निर्माता व निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है. उन्होंने कहा कि पब्लिक को अगर नया कंटेंट मिलेगा तूने बेहद पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि इस समय पब्लिक को साउथ की फिल्मों में ज्यादा इंटरेस्ट है. क्योंकि वह अलग-अलग स्टोरीज ला रहे हैं, जबकि हमारी बॉलीवुड में ऐसा नहीं है. अगर एक ही तरह की स्टोरी रहेगी तो जाहिर सी बात है कि ऑडियंस को उसमें इंटरेस्ट नहीं होगा.