महिलाएं बोलीं- गोबर ने हमें दिया रोजगार और बनाया आत्मनिर्भर
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र में इस बार कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इन्हीं में से एक चर्चा गोबर की भी रही. विपक्ष को जहां गोबर में दुर्गंध नजर आ रही थी. तो वही सत्ता पक्ष को गोबर रोजगार परक लगा. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पीठ भी थपथपाई और कहा कि गोबर अब लोगों खासकर महिलाओं को को आत्मनिर्भर बना रहा है. मुख्यमंत्री साहब की बात हकीकत में कितनी सही यह जानने के लिए बनारसी दीदी वाराणसी से लगभग 40 किलोमीटर दूर सेवापुरी ब्लॉक के भीटकुरी गांव पहुंची. जहां बनारसी दीदी ने उन महिलाओं से बात की जो गोबर लकड़ीनुमा आकार के उपले बनाते है. महिलाओं ने गोबर से आत्मनिर्भर होने की हकीकत बताई. महिलाओं ने बताया कि गोबर अब उनकी आय का जरिया बन गया है. महिलाओं को गोबर से लकड़ी बनाने की ट्रेनिंग देने वाली अंशु का कहना है कि सरकार के सहयोग से वो महिलाओं को रोजगार दे रही है. अब महिलाएं इस काम से रोज से 200 -300 रुपये की आमदनी कर लेती है. देखें वीडियो...
Last Updated : Jun 25, 2022, 7:15 AM IST