लखनऊः इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जनवरी सत्र से फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने जनवरी सत्र से बीएससी लेवल पर इस कोर्स के साथ-साथ चार अन्य पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है. इग्नू ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. बता दें कि इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में साल में दो सत्र में एडमिशन होती है.
5 नए कोर्स होंगे शुरू: मौजूदा समय में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ओपन एंड डिजिटल लर्निंग मोड में 333 और ऑनलाइन माध्यम से 45 पाठ्यक्रम संचालित करता है. अब विश्वविद्यालय में पांच अन्य कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है.
इसमें बीएससी फूड सेफ्टी एवं क्वालिटी मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया है, जो न्यूनतम 3 साल और अधिकतम 5 साल में छात्रों को पूरा करना होगा. इस कोर्स की फीस 6000 रुपये सालाना तय की गई है. जिससे विद्यार्थी खाद्य सुरक्षा से लेकर उसके प्रबंधन करना सीखेंगे. कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी को फूड सेफ्टी टीम लीडर, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर, टेक्निकल ऑफीसर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हो सकेंगे.
बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स
- कोर्स की फीस 5000 रुपये तेय की गई है.
- कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य होगा.
- कोर्स न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष में पूरा करना होगा.
- कोर्स ऑनलाइन मोड में संचालित होगा.
पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज
- इस कोर्स के लिए 7200 फीस तय की गई है.
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य होगा.
- यह कोर्स न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 3 वर्ष में पूरा करना होगा.
- कोर्स न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 3 वर्ष में पूरा करना होगा.
- कोर्स ऑनलाइन मोड में संचालित होगा.
बीए एजुकेशन
- कोर्स के लिए 5000 रुपये फीस तय की गई है.
- कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कम 12वीं पास होना अनिवार्य होगा.
- कोर्स न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष में पूरा करना होगा.
- कोर्स ऑनलाइन मोड में संचालित होगा.
बता दें कि इग्नू ने जनवरी सत्र से पांच ने कोर्स शुरू किया है. इसमें बीएससी फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट ट्राइबल स्टडीज में पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स शामिल है. इन कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अपने निकटतम इग्नू सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IGNOU ने जारी की दिसंबर सेमेस्टर की परीक्षा डेट, इन परीक्षा केंद्रों पर जनवरी तक होंगे एग्जाम
यह भी पढ़ें : इग्नू में एडमिशन शुरू: 110 पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकेंगे स्टूडेंट; जानिए- लास्ट डेट, फीस सहित पूरी डिटेल