मुजफ्फरनगर : यूपी के मुजफ्फरनगर में बीती देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बता दें कि ये दोनों युवक बुढाना से शाहपुर की ओर जा रहे थे और बाइक सवार दोनों युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और दोनों की मृत्यु हो गई.
बाइक सवार युवक जिनका नाम आमिर और सुहैल बताया जा रहा है, वह दोनों बुढाना से शाहपुर अपने घर जा रहे थे और बुढ़ाना कोतवाली की उमरपुर चौकी के पास उनकी बाइक की एक अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई. दोनों बाइक सवार युवकों को गंभीर टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई.
पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और अभी यही बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा इन दोनों को टक्कर मार दी गई है. परिवार को खबर कर दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
आस-पास के लोगों से फोर्स ने पूछताछ की तो उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया, क्योंकि हादसा बहुत देर रात में हुआ था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और बाइक थाने में खड़ी करवा दी गई है.
पुलिस का कहना है कि रात में काफी अंधेरा रहता है और उस समय ट्रैफिक कम था, जिस समय यह हादसा हुआ. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत; आम के बाग में मिला शव
यह भी पढ़ें : बरेली में दिल्ली नारकोटिक्स टीम पर महिलाओं ने किया हमला, वारंटी को छुड़ाया