शराबी ने जीटी रोड पर सजायी जाम की महफिल, वीडियो वायरल - एटा में शराबी में शराबी का हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
एटा में शराबी ने जीटी रोड के बीचों-बीच जमकर उत्पात मचाया. सड़क के बीच शराब की बोतल रखकर वो घंटों हंगामा करता रहा. एटा जिला अस्पताल गेट के सामने बैठकर शराबी ने पुलिस को परेशान किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाडियो में राहगीर शराबी को रोड से हटाने के बजाय खड़े होकर हंसते नजर आ रहे हैं.