रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में ऑटो चला रही हैं ,ऑटो वाली झांसी की रानी,
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसीः भारतीय इतिहास में झांसी जिले का नाम बहुत ही गर्व से लिया जाता है. क्योंकि यहां पर 400 साल पहले बने किले पर वीर लक्ष्मीबाई ने अपने जीवन के अहम दिन गुजारे थे. उनका वीरता से सभी वाकिफ हैं. जिन्होंने अंग्रेजों को धूल चटाई थी. झांसी वासियों के मन में खासतौर पर महिलाओं के दिल में रानी लक्ष्मीबाई ने एक ऐसी छाप छोड़ी है. जो किसी महिला ने छोड़ा हो. उसी जिले से एक ऐसी महिला अनीता चौधरी हैं. जो, झांसी की महिला चालक के नाम से जानी जाती हैं. रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर अनिता रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में ऑटो चला रही हैं. जिन्हें लोग "ऑटो वाली झांसी की रानी" कह रहे हैं.