पटाखा मार्केट में लगी आग, लाखों के पटाखे जल कर खाक - cracker market burned due to fire
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस में सादाबाद कोतवाली इलाके के कस्बा बिसावर में शनिवार की शाम पटाखा गोदाम में आग लग गई. इस आग से वहां रखे लाखों की कीमत के पटाखे जलकर खाक हो गए. यहां पटाखों की दर्जनों दुकानें भी जलकर खाक हो गईं. कई मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गईं. बताया जाता है कि पटाखों के ऊपर रॉकेट गिरने से आग लगी थी. जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ खाक हो गया.