श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण: दिव्य काशी, भव्य काशी की लगी होर्डिंग, रोशनी से नहाया शहर - वाराणसी ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
13 दिसम्बर को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में शहर के विभिन्न चौराहों, घरों, बिल्डिंगों को झालरों से सजाया गया है. जगह-जगह दिव्य काशी, भव्य काशी की होर्डिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के स्वागत की होर्डिंग लगी हुई है. काशी में हर कोई श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकर्पण के क्षण का इंतजार कर रहा है. वाराणसी के गौदोलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में सजे हुए शहर के इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाईल के कैमरों कैद करते देखा गया. कोई सेल्फी लेते दिखा तो कोई इस दृश्य की फोटो खींचते दिखाई दिया.