संस्कृत विश्वविद्यालय में शोध परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल, Video Viral - Sampurnanand Sanskrit University
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: डिग्रियों में फर्जीवाड़े को लेकर चर्चा में रहने वाला संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) एक बार फिर सुर्खियों में है. जी हां इस बार सुर्खियों की वजह बनी है विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PhD entrance exam). जहां खुलेआम शोध छात्र नकल के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से 17 अप्रैल को शोध परीक्षा संचालित की गई थी. जिसका केंद्र दयानंद ऐंग्लोवैदिक इंटर कॉलेज को बनाया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो उसी परीक्षा केंद्र का है. इसके लिए जवाबदेही तय परीक्षा केंद्रों की बनती है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.