डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में महिलाओं को मीटिंग के बहाने बुलाया, सम्बोधन शुरू होते ही खाली हुईं कुर्सियां
🎬 Watch Now: Feature Video
अम्बेडकरनगर के जलालपुर विधानसभा में दौरे पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. डिप्टी सीएम ने जैसे ही अपना सम्बोधन शुरू किया वैसे ही कुर्सियों पर बैठी भीड़ खासकर महिलाएं कार्यक्रम छोड़कर जाने लगी. कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन, देखते ही देखते पंडाल खाली हो गया. डिप्टी सीएम ने जैसे ही यह कहा कि सम्राट सुहेलदेव का नाम लेने वाले कुछ लोग आक्रांताओं का साथ दे रहे हैं वैसे ही भीड़ का उठना शुरू हो गया. कार्यक्रम में मौजूद तमाम महिलाओं से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमको समूह की मीटिंग है कह के बुलाया गया था. जब बात अच्छी नहीं लगी तो हमलोग चले आए. सम्बोधन के दौरान ही कुर्सियां खाली होने से भाजपाईयों के पसीने छूट गए.