अजब-गजब ! किसान ने कराया भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार, 300 लोगों को दी दावत
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव के किसान प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने गांव में देवी मां के मंदिर में विधि-विधान से बछड़े(भैंस का बच्चा) का मुंडन संस्कार करवाया. किसान ने मुंडन संस्कार(shaving ceremony of Buffalo calf) में इलाके के लोगों को दावत में आने का निमंत्रण भी दिया. मुंडन समारोह में लोगों ने बैंड बाजे के साथ खूब जश्न मनाया. किसान प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उसके घर में न जाने किसका श्राप लगा है कि भैंस के बछड़े पैदा होते ही मर जाते हैं. एक साधु ने कहा की बच्चे की तरह बछड़े का मुंडन संस्कार गंगा तट पर कराने से उसकी मौत नहीं होगी. इसीलिए बछड़े के तीन साल के होने पर उसका मुंडन कराया गया है. किसान की इस करतूत की वजह से वह आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
(नोट-ईटीवी भारत किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली जानकारी का समर्थन नहीं करता है.)
Last Updated : Sep 27, 2022, 4:58 PM IST