बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात - barat in jcb
🎬 Watch Now: Feature Video
आमतौर पर दूल्हा घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अनोखी बारात देखने को मिली. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को रथ या कार में नहीं बल्कि जेसीबी में विदा कराकर ले आया. दरअसल, हिमाचल में पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी सभी सड़कें बंद हैं, ऐसे में दुल्हे को यह कदम उठाना पड़ा. सिरमौर जिले में संगड़ाह डिग्री कॉलेज के साथ लगते जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी. लेकिन, संगड़ाह से 8 किमी आगे बर्फबारी की वजह से बंद पड़ी सड़क को बहाल करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. ऐसे में दूल्हा और बाराती जेसीबी से सौंफर गांव पहुंचे. सोमवार की सुबह सारी रस्में पूरी कर अपने घर लौटा.