बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बांधा समा, लोकप्रिय गानों पर जमकर झूमे लोग - उत्तर प्रदेश ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम निजी कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने देर रात मंच पर अपने लोकप्रिय गाने सुना कर समा बांध दिया. इस दौरान श्रोताओं ने सोनू निगम के गायकी का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में सोनू निगम ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. सिंगर ने कई बेहतरीन फिल्मों के गाने सुनाए और लोग सोनू निगम की आवाज सुनकर थिरकने को मजबूर हो गए. सबसे पहले सिंगर ने अक्षय कुमार की फिल्म का गाना हंस मत पगली सुनाया. तभी लड़कियों ने खूब तालिया बजाई. इसी तरह सिंगर सोनू ने एक के बाद एक पॉपुलर सांग्स पर परफॉर्मेंस दी. आगरा में सोनू निगम ने पत्नी और बेटे के साथ ताजमहल का दीदार किया. बता दें कि, हाल ही में सोनू निगम को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सिंगर सोनू फरीदाबाद के रहने वाले है. इनके पिता आगरा निवासी अगम कुमार और मां शोभा निगम गढ़वाल की रहने वाली है. इनकी एक बहन भी है तीशा निगम वह भी पेशे से प्रोफेशनल सिंगर है.