आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव पर आम्रपाली दुबे ने कहा- इस बार कमल ही खिलेगा - आम्रपाली दुबे
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: गुरुवार (23 जून) को भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे मां विंध्यवासिनी धाम पहुंची. उन्होंने माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निरहुआ की भारी मतों से विजयी होने की कामना की. आम्रपाली दुबे ने कहा कि आजमगढ़ में कमल ही खिलेगा. उन्होंने विंध्य कॉरिडोर को लेकर योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. वह दादा और पिताजी के साथ आती थीं. उन्होंने कहा कि पहले जब वह यहां आती थी तो पतली गलियों से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब विंध्य कारीडोर योजना से यहां रास्ते चौड़े हो गए हैं.