बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल : अम्मा ने क्यों कहा- कोई वोट मांगने आएगा तो जूता से मारेंगे - यूपी विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बाबा भोले की खुमारी में खोया बनारस जब चुनावी रंग में रंग जाता है तो इसका अंदाज निराला हो जाता है. भक्ति की नगरी में हमारी टीम भी निकल पड़ी लोगों की नब्ज टटोलने. दशाश्वमेध घाट पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की और पूछा अबकी बार किसकी सरकार. कुछ ने महराज को दोहराया तो कुछ ने अखिलेश का रंग जमाया. एक जगह अम्मा का तो गुस्सा फूट पड़ा. तो आप भी रंग जाइए बनारस के रंग में बनारसी दीदी के साथ...देखिए बनारसी दीदी के साथ चुनावी चौपाल