बनारसी दीदी: भौजाई क छलकत दर्द, कहलीन- मुसीबत बन गईल बा ऑनलाइन गेम अउर मोबाइल - ऑनलाइन गेम का बच्चों पर असर
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: बढ़ती मोबाइल की जरूरत और ऑनलाइन गेम की लत बच्चों के लिए बेहद घातक बनती जा रहे है. बीते 8 जून की घटना तो याद ही होगी, जहां बेटे ने ऑनलाइन गेम के चलते अपनी मां की हत्या कर दी. ऐसे में ऑनलाइन गेम और मोबाइल की लत से माताएं कितनी परेशान हैं उनके लिए यह कितना सरदर्द बना हुआ है. यह जानने के लिए बनारसी दीदी ने गृहणियों से बातचीत की और जाना कि यह मोबाइल वाली चिड़िया कैसे उनके लिए मुसीबत बन गई है. उन्होंने बताया कि मोबाइल जहां जरूरत और मजबूरी बन गई है तो वही ऑनलाइन गेम बच्चों व परिवार की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है. इसको लेकर बनारसी दीदी ने डॉक्टर से भी बातचीत की और जाना कि डॉक्टर इसको ले करके क्या कहते हैं. देखें वीडियो...