टिकट कटने पर प्रत्याशी बोला- 'हो गए दो रोज में आबाद भी, बर्बाद भी...अब तमन्ना है आए न उनकी याद भी' - Azad Samaj Party Candidate Prabhudayal Rajput
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14360714-thumbnail-3x2-img-luc.jpg)
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के कारण प्रदेश में राजनीतिक गलियारे का तापमान बढ़ा हुआ है. जैसे-जैसे चुनाव के वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. हर दिन पार्टियों के राजनीतिक राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा रहे हैं. हर पार्टी आगामी चुनाव में अपना झंडा गाड़ने के लिए नए-नए गठजोड़ कर रही है. कासगंज जिले की सदर विधानसभी सीट से ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल कासगंज जिले की सदर विधानसभास सीट से आजाद समाज पार्टी ने प्रभुदयाल राजपूत को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले प्रभूदयाल राजपूत को बसपा ने सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. चुनाव नजदीक आते ही बसपा ने प्रभूदयाल का टिकट काट दिया. ईटीवी भारत की टीम ने आजाद समाज पार्टी के सदर सीट से प्रत्याशी प्रभुदयाल राजपूत से खास बातचीत की. क्या कुछ कहा प्रभूयाल राजपूत ने, देखें वीडियो...