अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले छात्र आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं. बॉलीवुड में भी यहां के छात्रों का डंका बज रहा है. जावेद अख्तर, अनुभव सिन्हा, नसरुद्दीन शाह, सुरेखा सिकरी, दिलीप ताहिर, मुजफ्फर अली, सय्यद जाफरी, और कैफ़ी आजमी जैसे बड़े कलाकार और डायरेक्टर्स यहीं से शिक्षा हासिल की थी. लेकिन पिछले करीब 3 दशकों से यहां से कोई बड़ा कलाकार नहीं निकला है. आइए जानते हैं कि इसकी मुख्य वजह क्या है?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कल्चरल एजुकेशन सेंटर (सीईसी) में कुल 11 क्लब है जिसमें ड्रामा, सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग आदि शामिल है, हर क्लब का एक अध्यक्ष, सेक्रेटरी और सीईसी का एक कोऑर्डिनेटर भी होता है. इसमें लगभग ढाई हज़ार एएमयू छात्र मेंबर हैं. जिससे मालूम चलता है कि आज भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सीईसी के मेंबर बनते हैं, बावजूद इसके पिछले 25 से 30 सालों में कोई भी बड़ा कलाकार यूनिवर्सिटी पैदा नहीं कर पा रहा है.
CEC यूनिवर्सिटी का जीवंत संस्था...मोहम्मद शम्स दुआ खान : यूनिवर्सिटी डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब के सेक्रेटरी मोहम्मद शम्स दुआ खान ने सीईसी को यूनिवर्सिटी का जीवंत संस्था बताया. जहां पर यूनिवर्सिटी के छात्र 11 क्लबों में मेंबरशिप लेकर अपने टैलेंट को निखारते हैं. जिसके लिए यहां पर तमाम सुविधा उपलब्ध है, कैंपस में छात्रों की चार बजे तक कक्षाएं होती हैं. वर्तमान में ढाई से तीन हज़ार छात्र हैं. अकेले डिबेटिंग क्लब में 1200 छात्र मेंबर हैं.
सवाल के जवाब में सीईसी के महत्व के संबंध में शम्स ने बताया कि किसी भी छात्र की ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए इस तरह के क्लब की एक्टिविटीज बहुत जरूरी है, यह सारी चीजें छात्र के ज़हन को हल्का भी करती हैं और पढ़ाई के दबाव को भी कम करती हैं.
1. क्लब फॉर शॉर्ट इवनिंग कोर्स
2. ड्रामा क्लब
3. इको क्लब
4. फिल्म क्लब
5. ललित कला क्लब
6. लोक और पारंपरिक संगीत क्लब
7. फ्यूज़न संगीत क्लब
8. हिंदुस्तानी संगीत क्लब
9. शौक कार्यशाला
10. साहित्यिक क्लब
11. पश्चिमी संगीत क्लब
अपनी पसंद के मुताबिक सीईसी से फॉर्म लेकर कोई भी एएमयू का छात्र इनमें से किसी भी क्लब का मेंबर बन सकता है. जिसकी शाम को रोजाना प्रैक्टिस भी होती है. अच्छे छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय, इंटर यूनिवर्सिटी और राजकीय स्तर पर मुकाबलों में हिस्सा लेने का मौका दिया जाता है.
यूनिवर्सिटी सीईसी में एक बड़ा ऑडिटोरियम भी है जिसका नाम कैनेडी ऑडिटोरियम है और वॉल ऑफ फेम में एएमयू से निकले लगभग तमाम बड़े कलाकारों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : ''मिस इंडिया-बाल सुंदरी'' से बदली मेरठ के किसान ने अपनी किस्मत; कम लागत में कई गुना मुनाफा