ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा; टीम को देख डिवाइडर तोड़कर भाग रहा था ड्राइवर - CATTLE SMUGGLING SULTANPUR

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में पकड़े गए गोवंश.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में पकड़े गए गोवंश. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 12:11 PM IST

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गया. कंटेनर का चालक फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि यह लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था. दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पशु तस्करी का खेल लगातार जारी है. काफी समय से इस रास्ते गोवंश की तस्करी चल रहा है. सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, जिसमें 25 गोवंश बरामद हुए.


घटना की जानकारी गाजियाबाद के मधुवन थाना क्षेत्र निवासी गौरक्षक सुमित शर्मा ने पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध वाहन लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही सेमरी चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आई. बिरसिंहपुर चौकी और दोस्तपुर थाने की टीमों ने भी मदद की. पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 147 किलोमीटर माइलस्टोन पर बिरसिंहपुर गांव के पास कंटेनर को घेरने का प्रयास किया.

पुलिस को देखकर चालक ने डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में गाड़ी भगा दी. इसी दौरान वाहन का टायर फट गया और चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बरामद किए गए सभी गोवंशों को सुरक्षित गौशाला में भेजा जा रहा है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: राज्य सूचना आयुक्त ने सूचनाओं में देरी को लेकर BSA पर कार्रवाई के दिए निर्देश - RTI NEGLIGENCE AGRA

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गया. कंटेनर का चालक फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि यह लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था. दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पशु तस्करी का खेल लगातार जारी है. काफी समय से इस रास्ते गोवंश की तस्करी चल रहा है. सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, जिसमें 25 गोवंश बरामद हुए.


घटना की जानकारी गाजियाबाद के मधुवन थाना क्षेत्र निवासी गौरक्षक सुमित शर्मा ने पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध वाहन लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही सेमरी चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आई. बिरसिंहपुर चौकी और दोस्तपुर थाने की टीमों ने भी मदद की. पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 147 किलोमीटर माइलस्टोन पर बिरसिंहपुर गांव के पास कंटेनर को घेरने का प्रयास किया.

पुलिस को देखकर चालक ने डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में गाड़ी भगा दी. इसी दौरान वाहन का टायर फट गया और चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बरामद किए गए सभी गोवंशों को सुरक्षित गौशाला में भेजा जा रहा है. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: राज्य सूचना आयुक्त ने सूचनाओं में देरी को लेकर BSA पर कार्रवाई के दिए निर्देश - RTI NEGLIGENCE AGRA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.