रायबरेली में युवक को कार सवार दबंगों ने पीटा, फायरिंग भी की - रायबरेली में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16254469-thumbnail-3x2-images.jpg)
रायबरेली: जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े कार सवार दबंगों ने युवक से मारपीट (assault case Rae Bareli) कर दी. मिलएरिया थाना क्षेत्र के कोडरस गांव में कार सवार दबंगों ने बाइक सवार एक युवक को जमकर पीटा (Rae Bareli car riding miscreants beaten up youth) और उस पर फायरिंग भी की. इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि युवक दूध बेचने का काम करता था. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घायल युवक का विवाद कुछ माह पहले ही गांव के कुछ लोगों से हुआ था. युवक जब दूध लेकर जा रहा था. तभी चार लोगों ने उसपर हमला कर दिया और फायरिंग भी की. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.