आजादी के बाद पहली बार पोस्टिंग-ट्रांसफर में हुआ इतना बड़ा भ्रष्टाचार: अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav comment on BJP in kannauj
🎬 Watch Now: Feature Video
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार दूसरे दिन भी कन्नौज के दौरे पर रहे. उन्होंने तालग्राम में हुए सांप्रदायिक बवाल के पीड़ितों से मुलाकात की. अखिलेश ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि आजादी के बाद पहली बार ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हुआ है. बीजेपी से कोई सवाल न कर पाए इसलिए किसी और से कहलवाया जा रहा है. उन्होंने किसानों के बिजली बिल माफी की मांग सदन में उठाने की बात कही. तालग्राम में हुए बवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग मंदिरों में कुछ रखवाकर घटनाएं करवाते हैं, ताकि लोग एक न हो सकें.