12 नाबालिग बच्चों को श्रम के लिए दिल्ली ले जा रहे 7 लोग गिरफ्तार - 12 नाबालिग बच्चों को श्रम के लिए दिल्ली ले जा रहे 7 लोग गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central station) पर रविवार (14 अगस्त) की देर रात हड़कंप मच गया. 12 नाबालिग बच्चों को श्रम के लिए (minor children taken to Delhi for labor) ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही RPF और GRP की संयुक्त टीम ने ट्रेन में छापेमारी की और 7 लोगों के साथ उन 12 नाबालिग बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारा. उसके बाद उन सभी नाबालिग बच्चों से पूछताछ की गई. बता दें, कि इस घटना की कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम को सूचना मिली थी, कि दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लोग नाबालिग बच्चों को श्रम कराने के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं. RPF और GRP की संयुक्त टीम ने एक्शन लेते हुए जैसे ही महानंदा एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची, तभी टीम ने छापेमारी शुरू कर दी थी और ट्रेन की एक बोगी से 12 बच्चों के साथ 7 लोगों को पुलिस ने नीचे उतारा. यह 7 लोग 12 नाबालिगों को श्रम के लिए दिल्ली ले जा रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह (RPF Inspector BP Singh) ने बताया कि 7 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.