ड्रोन व्यू, 1061 शंखवादकों ने एक साथ शंखनाद के जरिए किया नए साल का आगाज - शंखनाद के जरिए नए साल का आगाज
🎬 Watch Now: Feature Video
2022 का हर तरफ भव्य स्वागत किया जा रहा है. शनिवार सुबह मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज साल के पहले दिन एक अलग और भव्य आयोजन संपन्न हुआ. श्री काशी विश्वनाथ धाम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से पहली बार 1061 शंखवादकों ने एक साथ शंखनाद किया. सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि ओडिशा, राजस्थान, असम, मेघालय और बिहार समेत अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में यहां लोग पहुंचे और शंखध्वनि से साल के पहले दिन का आगाज किया.