वाराणसी में पीएम मोदी की रैली में उमड़ा समर्थकों का हुजूम - नरेंद्र मोदी का रोडशो वाराणसी
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो वाराणसी में मलदहिया इलाके से शुरू हो चुकी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व तैयारियां की थी. वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करने की नीयत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री के इस रोड शो में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश करने की कोशिश की है. बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ लोगों का हुजूम काशी की सड़क पर उमड़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मिर्जापुर में है और जैसे ही काशी पहुंचेंगे सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद मलदहिया पर पटेल प्रतिमा के पास पहुंचेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST