सहारनपुर में पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा, सड़क पर जेबकतरे को गिरा-गिराकर पीटा - सहारनपुर जिला अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक जेब कतरा रंगेहाथ पकड़ा गया. वहीं, भीड़ ने पकड़े गए जेब कतरे की धुनाई कर डाली. अस्पलताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उसकी जमकर पिटाई की, जबकि दो जेबकतरे भीड़ को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. पकड़ा गया आरोपी भीड़ के आगे हाथ जोड़कर न सिर्फ दया की भीख मांगता रहा बल्कि पुलिसकर्मियों के भी पांव पकड़ कर अपने किए की माफी मांगी. भीड़ ने जेबकतरे को इतना पीटा कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई.