दोनों हाथों से युवक ने लहराए तमंचे, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
औरेया में दो पक्षों में विवाद के दौरान तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है. मामला जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर का है. यहां पर दूध डेयरी के मामूली विवाद के चलते दबंगों ने सरेआम दोनों हाथों में लेकर तमंचे लहराए. दिनदहाड़े तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने से साफ साफ जाहिर हो रहा है कि जनपद में अपराधियों के कितने हौंसले बुलंद हैं. मामले में सीओ कमलेश नारायण पांडेय ने बताया कि अमूल दूध डेयरी पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान कन्हैया के रूप में हुई है. पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. गांव में पुलिस तैनात है. जांच की जा रही है.