हस्तिनापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम का एलान, 'द्रोपदी के श्राप से हस्तिनापुर को कराउंगी मुक्त' - कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : क्रांतिधरा मेरठ की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की भूमि हस्तिनापुर से कांग्रेस ने बिकनी गर्ल के नाम से फेमस अर्चना गौतम को प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में अर्चना ने कहा कि वो महाभारत कालीन हस्तिनापुर की धरती को द्रोपदी के 'श्राप से मुक्त' कराएंगी. अर्चना गौतम का ये भी कहना है कि वो विधायक बनते ही बॉलीवुड से टाटा-बायबाय कर देंगी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजनीति में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से बिकनी क्वीन के नाम से विख्यात अर्चना गौतम को प्रत्याशी बनाया है. हस्तिनापुर धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व की धरा है. यहां से प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक वर्तमान में विधायक भी हैं. पुनः बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है. अर्चना गौतम से बातचीत के कुछ अंश..