यूपी वीकली राउंडअप: हफ्ते की बड़ी खबरों पर खास नजर - योगी सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
बीते हफ्ते की बड़ी खबरों की बात करें तो योगी सरकार पूरी तरह से डिजिटल होने जा रही है. इसको लेकर योगी के मंत्रियों और विभागों के प्रमुख अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ बीती 4 फरवरी को चौरी-चौरा की घटना ने अपने शताब्दी साल में प्रवेश किया है. चौरी-चौरा की घटना की याद में योगी सरकार ने भव्य शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का शुभरंभ किया. शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें वर्चुअली जुड़े और शहीदों को याद करते हुए डाक टिकट भी जारी किया.