सीतापुर: विंटेज कारों और बाइकों की रैली बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र - vintage cars rally in sitapur
🎬 Watch Now: Feature Video
विंटेज कार एवं बाइक एसोसिएशन के बैनर तले राजधानी के पर्यटन भवन से सीतापुर तक कार रैली को फ्लैग ऑफ किया गया. इस दौरान सड़क पर दिखने वाली गाड़ियों का काफिला सड़क पर गुजरा तो यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. इस काफिले में 20 से अधिक कारें और कई पुरानी बाइकें शामिल थीं. 90 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद काफिला सीतापुर पहुंचा. जहां रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने इस रैली का स्वागत करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया.