बलिया में जलजमाव की समस्या से गांव वाले परेशान - ग्राम सभा ताड़ी बाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8403827-712-8403827-1597313090182.jpg)
बलिया जनपद के विकासखंड नगरा ग्राम सभा ताड़ी बाड़ा में नाला बंद होने के कारण जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि अधिक जल जमाव होने के कारण हम लोगों को अनेक प्रकार की बिमारियां हो रही हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार इस जलभराव से आने जाने में हम लोगों को फोड़ा, फुंसी और अन्य प्रकार के चर्म रोग जैसे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं. इस मामले की शिकायत हम लोगों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी नगरा से की गई, लेकिन हम लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. यही नहीं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अधिक जल जमाव होने से हम लोगों के छोटे-छोटे बच्चों के डूबने का भी डर बना रहता है. वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान ताड़ी बाड़ा ने बताया कि नाले की खुदाई मेरे द्वारा कई बार कराई जा चुकी है. यह मेरे ऊपर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, कहीं जलजमाव नहीं है.