चंदौली सकलडीहा विधानसभाः कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप ने किया जीत का दावा, बोले- मैं आज तक नहीं हारा
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी समर चरम पर पहुंच चुका है. धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं. कांग्रेस ने चंदौली सकलडीहा सीट (Chandauli Sakaldiha seat) से देवेंद्र प्रताप सिंह 'मुन्ना' को प्रत्याशी बनाया है. जो कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. देवेंद्र प्रताप प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के करीबी भी बताए जाते हैं. टिकट मिलने के बाद वह काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने सीट पर जीत का दावा किया. कांग्रेस पार्टी की पहली सूची में स्थान पाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में जो भी पहला चुनाव लड़ा उसमें जीत हासिल की है. अबकी बार उन्हें प्रियंका गांधी की ओर से सकलडीहा विधानसभा में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने का मौका मिला है. उन्हें उम्मीद है कि अबकी बार यहां से कांग्रेस पार्टी जीतकर विधानसभा में जाएगी.