UP Election 2022 को लेकर बोले आप प्रत्याशी पवन तिवारी- दिल्ली की तरह करेंगे यूपी का विकास - आम आदमी पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. लिहाजा सभी दलें सियासी दंगल में अपनी ताकत झोंकने में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी चुनाव मैदान में पूरी ताकत से जुटी हुई है.आप ने प्रयागराज हंडिया विधानसभा ( Prayagraj Handia assembly) से अधिवक्ता पवन तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. आप कैंडिडेट जनता के बीच जाकर दिल्ली की तर्ज पर यूपी में विकास कार्य करने का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही आप प्रत्याशी पवन तिवारी (AAP candidate Pawan Tiwari) यह भी कहना है कि हंडिया के हजारों युवा दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहे हैं. यही युवा दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को बताकर हंडिया की जनता से आप को वोट देने की अपील कर रहे हैं.आप उम्मीदवार का दावा है कि जनता जात-पात के नाम पर इस चुनाव में वोट नहीं देगी. जनता विकास और काम के नाम पर वोट देगी तो जीत होनी पक्की है.