UP Election 2022: महंगाई से त्रस्त महिलाएं बोलीं- अब नहीं चाहिए बीजेपी सरकार - Women do not like BJP government
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं. इस बार मतदाताओं का रुझान क्या है. वर्तमान सरकार से जनता कितना संतुष्ट हैं. क्षेत्र में क्या-क्या चुनावी मुद्दे होंगे. यही सब जानने के लिए ईटीवी भारत अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं का नब्ज टटोलने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि इस चुनाव में महिलाओं को लुभाने के तमाम वादे किए जा रहे हैं. वहीं, बाराबंकी की महिलाएं मौजूदा सरकार से काफी नाराज दिखाई दे रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने बाराबंकी की कुछ महिलाओं से बातचीत की. जहां महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.