यूपी के पर्यटन मंत्री ने सोशल मीडिया पर लोगों से की अपील, 9 बजे जलाएं दिये
🎬 Watch Now: Feature Video
कोविड-19 महामारी को हराने के लिए वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल दिन रविवार रात 9 बजे नौ मिनटे के लिए घर की सभी लाइटें बंद कर दीये जलाकर प्रकाश करने का निवेदन किया था. पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया है. डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश-प्रदेश की जनता से भी इसका समर्थन करने का आह्नान किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे देशवासियों से रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बुझा कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की लाइट जला कर पूरे विश्व में 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' का संदेश दें. इससे कोरोना नामक इस अंधकार को मिटाया जाएगा. पूरे प्रदेश वासियों से और देशवासियों से निवेदन है वह अपने घरों में रहें और इस कार्य को संपन्न करें.
Last Updated : Apr 5, 2020, 9:17 PM IST