ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' से 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' तक, इस हफ्ते थिएटर-OTT पर आ रहीं ये देसी-विदेशी फिल्में और सीरीज - UPCOMING RELEASE MOVIES

कंगुवा समेत इस हफ्ते थिएटर पर ये इंडियन और हॉलीवुड सिनेमा की फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी, देखें लिस्ट

titles to release in theate and OTT this Week
अपकमिंग फिल्में-सीरीज (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 12, 2024, 10:26 AM IST

हैदराबाद : इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है. इस हफ्ते साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. वहीं, इस हफ्ते हालिया रिलीज फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में इस हफ्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन करने आ रही हैं. आइए जानते हैं तमिल सुपरस्टार सूर्या की वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही कंगुवा समेत कौन-कौन सी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही हैं.

  • बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली टाइटल्स

कंगुवा

तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म कगुंवा आगामी 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. कंगुवा साल 2024 की सबसे बड़े बजट (300 करोड़ रुपये से पार) फिल्म बताई जा रही है, जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया है. इस मेकर्स का कहना है कि फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लिमिटेड शो में 50 लाख की कमाई कर ली है.

द साबरमती रिपोर्ट

साल 2002 के गोधरा ट्रेन कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को इस 15 नवंबर को थिएटर में आ रही है. फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अहम रोल में हैं. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है.

ग्लेडिएटर II

डायरेक्टर रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म ग्लेडिएटर II आगामी 15 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. पॉल मेस्कल, डेंजल वॉशिंगटन, पेड्रो पास्कल और कॉनी नीलसन स्टारर फिल्म ग्लेडिएटर II 300 मिलियन डॉलर के बजट में बनी फिल्म है. अगर आप एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप इसे देख सकते हैं. ग्लेडिएटर II इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी.

रेड वन

पूर्व रेसलर रॉक (ड्वाने जॉनसन), क्रिस इवांस, कीरमन शिपिका और लूसी ल्यू स्टारर एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म रेड वन इस 15 नवंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर पर रिलीज होगी. जैक कैस्डन ने फिल्म का निर्देशन किया है.

स्मॉल थिंग्स लाइक दीस

फिल्म ओपेनहाइमर से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी स्टारर फिल्म स्मॉल थिंग्स लाइक दीस इस 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे टिम मिलेंट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म कहानी क्लेयर कीगन के नॉवल एंडा वॉल्श (2021) से लिया गया है.

  • OTT पर आने वाले टाइटल्स

डेडपूल एंड वुल्वरीन

ह्यूज जैकमैन और रियान रिनॉल्ड्स स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन मौजूदा साल की 25 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. अब डेडपूल एंड वुल्वरीन आज 12 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है.

कोबरा काई फाइनल सीजन

मियागीवर्स के फैंस के लिए गुडन्यूज है. कोबरा काई (पार्ट 2) सिक्स का सेकंड और आखिरी सीजन 15 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. वहीं, 13 नबंर को नेटफ्लिक्स दलास के अल्मो ड्राफ्टहाउस लास कोलिनास में फैंस के लिए सेकेंड पार्ट की स्क्रिनिंग करने जा रहा है. इसके बाद 15 नवंबर को इसका फाइनल सीजन नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. बता दें, इसका सीजन 6 का थर्ड और फाइनल पार्ट साल 2025 में रिलीज होगा.

सीलो सीजन 2

रेबेका फर्गुसन स्टारर सीरीज सीलो सीजन 2 आगामी 15 नवंबर को एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम होने जा रही है. डायस्टोपियन ड्रामा सीरीज को कनाडियन फिल्ममेकर ग्रहान योस्ट ने बनाया है. यह सीरीज सीलो ट्रायलोजी पर बेस्ड है, जिसे साइंस फिक्शन ऑथर ह्यूज सी हॉवे ने लिखा है,. सीलो का पहला सीजन, जोकि बुक वूल पर बेस्ड था, 5 मई, 2023 को स्ट्रीम हुआ था, वहीं, इसकी रिव्यू सीरीज जून 2023 में स्ट्रीम हुई थी.

ड्यून : प्रोफेसी

अमेरिकन साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज ड्यून : प्रोफेसी जियो सिनेमा पर 17 नवंबर से रिलीज होने जा रही है. ड्यून : प्रोफेसी को डायने एडेमू जॉन और एलिसन शेपर ने बनाया है. यह साल 2021 में रिलीज हुई ड्यून का प्रीक्वल है, जो फ्रैंक हर्बर्ट के इसी नाम के नोवल पर बेस्ड है. सीरीज की स्टारकास्ट में एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमैल, मार्क स्ट्रॉन्ग आदि स्टार हैं.

ये भी पढ़ें :

कब और कहां रिलीज होगा 'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन ने एलान किया DATE & TIME

'हेरा फेरी 3' सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा बैक, लेकिन...

WATCH: अवनीत कौर की हॉलीवुड में एंट्री!, 'मिशन इम्पॉसिबल' के सेट पर टॉम क्रूज संग आई नजर

हैदराबाद : इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है. इस हफ्ते साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. वहीं, इस हफ्ते हालिया रिलीज फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में इस हफ्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन करने आ रही हैं. आइए जानते हैं तमिल सुपरस्टार सूर्या की वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही कंगुवा समेत कौन-कौन सी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही हैं.

  • बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली टाइटल्स

कंगुवा

तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म कगुंवा आगामी 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. कंगुवा साल 2024 की सबसे बड़े बजट (300 करोड़ रुपये से पार) फिल्म बताई जा रही है, जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया है. इस मेकर्स का कहना है कि फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लिमिटेड शो में 50 लाख की कमाई कर ली है.

द साबरमती रिपोर्ट

साल 2002 के गोधरा ट्रेन कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को इस 15 नवंबर को थिएटर में आ रही है. फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अहम रोल में हैं. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है.

ग्लेडिएटर II

डायरेक्टर रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म ग्लेडिएटर II आगामी 15 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. पॉल मेस्कल, डेंजल वॉशिंगटन, पेड्रो पास्कल और कॉनी नीलसन स्टारर फिल्म ग्लेडिएटर II 300 मिलियन डॉलर के बजट में बनी फिल्म है. अगर आप एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्मों के शौकीन हैं, तो आप इसे देख सकते हैं. ग्लेडिएटर II इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी.

रेड वन

पूर्व रेसलर रॉक (ड्वाने जॉनसन), क्रिस इवांस, कीरमन शिपिका और लूसी ल्यू स्टारर एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म रेड वन इस 15 नवंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर पर रिलीज होगी. जैक कैस्डन ने फिल्म का निर्देशन किया है.

स्मॉल थिंग्स लाइक दीस

फिल्म ओपेनहाइमर से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी स्टारर फिल्म स्मॉल थिंग्स लाइक दीस इस 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे टिम मिलेंट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म कहानी क्लेयर कीगन के नॉवल एंडा वॉल्श (2021) से लिया गया है.

  • OTT पर आने वाले टाइटल्स

डेडपूल एंड वुल्वरीन

ह्यूज जैकमैन और रियान रिनॉल्ड्स स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन मौजूदा साल की 25 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. अब डेडपूल एंड वुल्वरीन आज 12 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है.

कोबरा काई फाइनल सीजन

मियागीवर्स के फैंस के लिए गुडन्यूज है. कोबरा काई (पार्ट 2) सिक्स का सेकंड और आखिरी सीजन 15 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. वहीं, 13 नबंर को नेटफ्लिक्स दलास के अल्मो ड्राफ्टहाउस लास कोलिनास में फैंस के लिए सेकेंड पार्ट की स्क्रिनिंग करने जा रहा है. इसके बाद 15 नवंबर को इसका फाइनल सीजन नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. बता दें, इसका सीजन 6 का थर्ड और फाइनल पार्ट साल 2025 में रिलीज होगा.

सीलो सीजन 2

रेबेका फर्गुसन स्टारर सीरीज सीलो सीजन 2 आगामी 15 नवंबर को एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम होने जा रही है. डायस्टोपियन ड्रामा सीरीज को कनाडियन फिल्ममेकर ग्रहान योस्ट ने बनाया है. यह सीरीज सीलो ट्रायलोजी पर बेस्ड है, जिसे साइंस फिक्शन ऑथर ह्यूज सी हॉवे ने लिखा है,. सीलो का पहला सीजन, जोकि बुक वूल पर बेस्ड था, 5 मई, 2023 को स्ट्रीम हुआ था, वहीं, इसकी रिव्यू सीरीज जून 2023 में स्ट्रीम हुई थी.

ड्यून : प्रोफेसी

अमेरिकन साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज ड्यून : प्रोफेसी जियो सिनेमा पर 17 नवंबर से रिलीज होने जा रही है. ड्यून : प्रोफेसी को डायने एडेमू जॉन और एलिसन शेपर ने बनाया है. यह साल 2021 में रिलीज हुई ड्यून का प्रीक्वल है, जो फ्रैंक हर्बर्ट के इसी नाम के नोवल पर बेस्ड है. सीरीज की स्टारकास्ट में एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमैल, मार्क स्ट्रॉन्ग आदि स्टार हैं.

ये भी पढ़ें :

कब और कहां रिलीज होगा 'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन ने एलान किया DATE & TIME

'हेरा फेरी 3' सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा बैक, लेकिन...

WATCH: अवनीत कौर की हॉलीवुड में एंट्री!, 'मिशन इम्पॉसिबल' के सेट पर टॉम क्रूज संग आई नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.