ETV Bharat / entertainment

WATCH: 19 साल बाद लौटा 90s का 'शक्तिमान', हो चुका है इतना बूढ़ा, रणवीर सिंह का कटा पत्ता!, मुकेश खन्ना का एलान - SHAKTIMAAN RETURN

मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' के रूप में महान देशभक्ति प्रश्नोत्तरी के साथ सफल वापसी की है. देखें बच्चों संग शक्तिमान का ये लेटेस्ट वीडियो...

Shaktimaan
'शक्तिमान' (@iammukeshkhanna Instagram-Canva)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 12, 2024, 10:48 AM IST

हैदराबाद: 'शक्तिमान' वापस लौट आया है. 90s का यह सुपरहीरो अब सुपर टीचर बनकर लौटा है. हाल ही में मेकर ने 'शक्तिमान' का नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें शक्तिमान एक स्कूल में बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. वही, मुकेश खन्ना का एक इंटरव्यू भी सामने आया है, जिसमें वह शो के सीक्वल के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

सोमवार को मेकर्स ने शक्तिमान का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत में मुकेश खन्ना को देश के शहीदों को याद करते हुए गीत गाते देखा जा सकता है. इस बीच कुछ बच्चे उनके पास पहुंचते हैं. इस वीडियो में 'शक्तिमान' को देश के क्रांतिकारी वीर जवानों को लेकर बच्चों से पहेली बुझाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में गाए गए गीत को मुकेश खन्ना ने आवाज दी है.

हाल ही में एएनआई के एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को फिर से लॉन्च करने के बारे में बताया है. इस दौरान बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाले मुकेश खन्ना ने उन दिनों को भी याद किया, जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ बयान दिया था.

'शक्तिमान' रिटर्न पर बोले मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहते है, 'यह मेरे अंदर की पोशाक है. मैं समझता हूं कि मेरे पर्सनल माइंड में भी ये ड्रेस बोलो, ये केरेक्टर बोलो, ये मेरे अंदार से निकला है. मैं भीष्म पितामह इसलिए अच्छा किया था, क्योंकि वो मेरे अंदर से निकला था. मेरा शक्तिमान इसलिए अच्छा किया, क्योंकि वह मेरे अंदर से निकला'.

आगे कहा, 'मैं कोई रोमांटिक रोल नहीं कर सकता हूं, क्योंकि वो मेरे अंदर से नहीं निकलेगा. मैं विलेन का रोल नहीं कर सकता, क्योंकि वो मेरे अंदर से नहीं निकलेगा. एक्टिंग का मतलब है आत्मविश्वास. जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो कैमरे के बारे में भूल जाता हूं. मैं फिर से शक्तिमान बनकर दूसरों से भी ज्यादा खुश हूं'.

मुकेश खन्ना का इंटरव्यू (ANI)

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'शक्तिमान अगेन बनने में जितना मुझे खुशी हुई है, जितना और को भी होगी, उससे ज्यादा मुझे हुई है, क्योंकि मैं अपना दायित्व निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू किया था और जो 2005 तक चला. मुझे लगता है कि मेरा काम 2027 में लोगों तक पहुंचना चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी अंधी दौड़ रही है. उन्हें रोकना होगा और सांस लेने के लिए कहना होगा'. अपने इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि शक्तिमान रिटर्न के लिए कोई भी बॉलीवुड एक्टर को साइन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'शक्तिमान' वापस लौट आया है. 90s का यह सुपरहीरो अब सुपर टीचर बनकर लौटा है. हाल ही में मेकर ने 'शक्तिमान' का नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें शक्तिमान एक स्कूल में बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. वही, मुकेश खन्ना का एक इंटरव्यू भी सामने आया है, जिसमें वह शो के सीक्वल के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

सोमवार को मेकर्स ने शक्तिमान का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत में मुकेश खन्ना को देश के शहीदों को याद करते हुए गीत गाते देखा जा सकता है. इस बीच कुछ बच्चे उनके पास पहुंचते हैं. इस वीडियो में 'शक्तिमान' को देश के क्रांतिकारी वीर जवानों को लेकर बच्चों से पहेली बुझाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में गाए गए गीत को मुकेश खन्ना ने आवाज दी है.

हाल ही में एएनआई के एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को फिर से लॉन्च करने के बारे में बताया है. इस दौरान बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाले मुकेश खन्ना ने उन दिनों को भी याद किया, जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ बयान दिया था.

'शक्तिमान' रिटर्न पर बोले मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहते है, 'यह मेरे अंदर की पोशाक है. मैं समझता हूं कि मेरे पर्सनल माइंड में भी ये ड्रेस बोलो, ये केरेक्टर बोलो, ये मेरे अंदार से निकला है. मैं भीष्म पितामह इसलिए अच्छा किया था, क्योंकि वो मेरे अंदर से निकला था. मेरा शक्तिमान इसलिए अच्छा किया, क्योंकि वह मेरे अंदर से निकला'.

आगे कहा, 'मैं कोई रोमांटिक रोल नहीं कर सकता हूं, क्योंकि वो मेरे अंदर से नहीं निकलेगा. मैं विलेन का रोल नहीं कर सकता, क्योंकि वो मेरे अंदर से नहीं निकलेगा. एक्टिंग का मतलब है आत्मविश्वास. जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो कैमरे के बारे में भूल जाता हूं. मैं फिर से शक्तिमान बनकर दूसरों से भी ज्यादा खुश हूं'.

मुकेश खन्ना का इंटरव्यू (ANI)

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'शक्तिमान अगेन बनने में जितना मुझे खुशी हुई है, जितना और को भी होगी, उससे ज्यादा मुझे हुई है, क्योंकि मैं अपना दायित्व निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू किया था और जो 2005 तक चला. मुझे लगता है कि मेरा काम 2027 में लोगों तक पहुंचना चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी अंधी दौड़ रही है. उन्हें रोकना होगा और सांस लेने के लिए कहना होगा'. अपने इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि शक्तिमान रिटर्न के लिए कोई भी बॉलीवुड एक्टर को साइन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.