श्रीनगर: ताजा पश्चिमी हवा के प्रवेश के कारण मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी से कश्मीर घाटी में लंबे समय से चल रहा सूखा खत्म हो गया.
घाटी के मैदानी इलाकों में सोमवार दोपहर को हल्की बारिश शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, अगले चार दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
अधिकारियों ने मुगल रोड और गुरेज, बांदी रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया. सोमवार को मुगल रोड और गुरेज में हल्की बर्फबारी हुई. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर आवाजाही बंद कर दी. उधर मुगल रोड पर देर रात तक ताजा बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा.
नतीजतन वहां 4 इंच से ज्यादा बर्फ जम गई. राजदान टॉप में 3 इंच और तुलाल में 3 इंच से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई. साधना टॉप में बर्फबारी हुई. वहीं करनाह में भी 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई. उधर, गुलमर्ग में सोमवार को इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. बीती रात यहां 4 इंच से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई.
#WATCH | J&K: A team of BRO, along with J&K Police and District Administration in Bandipora, rescued at least 20 vehicles which were stuck in the snow near Zadkhus Nallah & Razdan Top late last night. Bandipora-Gurez Road closed due to snowfall.
— ANI (@ANI) November 12, 2024
(Video: BRO - Border Roads… pic.twitter.com/rCo2TJAu1C
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार यदि मौसम में सुधार होता है और सड़क की हालत ठीक रहती है तो जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर दोनों ओर से छोटे वाहनों को चलने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारियों ने लोगों को यात्रा शुरू करने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है.
स्मरण रहे कि जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी में भारी गिरावट के कारण उड़ान सेवा बाधित हुई. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निवासियों और यात्रियों से मौसम संबंधी मौजूदा गड़बड़ियों के मद्देनजर सतर्क रहने और मौसम संबंधी सलाह का पालन करने का आग्रह किया है.