आगराः ताजनगरी में एक बार फिर पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट एलआईयू तंत्र फेल साबित हुई. ताजगंज थाना की बसई पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मुकुंद विहार में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था. यहां पर नाबालिगों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. दिल्ली की संस्था की सूचना पर सोमवार रात पुलिस ने छापा मारा तो दो नाबालिगों समेत पांच महिलाएं मुक्त कराई गई हैं. पुलिस ने मौके देह व्यापार का अड्डा चला रही दो संचालिकाओं और आठ पुरुष गिरफ्तार किए हैं. मकान की दीवार पर पोस्टर लगा था कि ' यह फैमिली घर है'. पुलिस की मुक्त कराई दोनों किशोरियां मुंबई की हैं. जो देह व्यापारियों के चंगुल में कैसे फंसीं. इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है.
बता दें कि दिल्ली की संस्था फ्रीडम फर्म ने सोमवार शाम आगरा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों से संपर्क करके बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र में बसई खुर्द स्थित मुकुंद विहार में दो किशोरियों को बंधक बना जबरन देह व्यापार कराया जा र रहा है. संस्था पूर्व में भी कई युवतियों को मुक्त करा चुकी है. इस पर ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार रात करीब सात बजे ताजगंज पुलिस, मानव तस्करी निरोधक थाना की टीम ने मकान में छापा मारा. पुलिस की छापामार कार्रवाई से भगदड़ मच गई. पुलिस ने मकान से दो नाबालिग समेत पांच महिलाएं मुक्त कराईं. इसके साथ ही पुलिस ने देह व्यापार कराने वाली दो महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.
किशोरियों की काउंसिलिंग कराएगी पुलिस: एसीपी ताजगंज सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि दोनों किशोरियों का मेडिकल कराया जाएगा. उनके बयान के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध धाराओं की बढ़ाई जाएगी. नाबालिग लड़कियों के बयान के आधार पर दुष्कर्म की धारा भी बढेगी. किशोरियां खुद को मुंबई का बता रही हैं. उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है. जिससे ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों यहां तक कैसे पहुंचीं ? उनका वास्तविक नाम-पता क्या है?
किशोरी बोलीं, मारपीट और भूखा रखा जाता था: पुलिस की पूछताछ में किशोरियों ने खुलासा कि देह व्यापार का विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. उन्हें भूखा रखा जाता था. घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था. पुलिस को घर की तलाशी में शराब की बोतलें और बीयर की केन समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं हैं. एसीपी ताजगंज सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि देह व्यापार का अड्डा संचालिका और गिरफ्तार आठ पुरुषों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह फैमिली घर, अंदर देह व्यापार: एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने जिस घर में एक साथ छापेमारी की. उस घर की दीवार पर एक पोस्टर चस्पा थे. जिन पर लिखा था कि ‘यह फैमिली घर है.’ जबकि मकान में देह व्यापार कराया जा रहा था. इस बारे में भी छानबीन की जा रही थी.