बोले काशी के युवा, विकास से ज्यादा हुआ विकास का प्रचार - उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है. तमाम सियासी पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने को नित्य नए प्रयोग में लगी हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवा खुलकर अब सियासी चर्चा कर रहे हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में निर्णायक मत युवाओं के हाथ में है. ऐसे में युवा इस चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं और मतदान भी करेंगे. ईटीवी भारत के परिचर्चा में युवाओं ने एक साथ कहा कि विकास तो हुआ है, लेकिन उससे ज्यादा विकास का प्रचार हुआ है. कानून-व्यवस्था के सवाल पर हाथरस का मामला वर्तमान सरकार को कहीं न कहीं पीछे करती है. किसी युवा ने अखिलेश यादव के पूर्व में किए गए कार्यों के बखान किए तो कुछ युवाओं ने वर्तमान सीएम के लॉयन ऑर्डर को बेहतर करार दिए. वहीं, युवाओं ने प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज पर सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया और कहा कि आने वाले चुनाव में सूबे की सरकार को सब पता चल जाएगा. इधर, युवाओं ने कहा कि सरकार को अब रोजगार लाना चाहिए. पूर्वांचल और पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों को बैठाना चाहिए. कब तक यहां के युवा गुजरात, मुंबई और दिल्ली जाएंगे.